डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
1मेष राशि– अपनी बुद्धि का सदुपयोग कीजिए आत्मविश्वास हानि करेगा थोड़ा-थोड़ा करके कम कीजिए दिन भर के योजना रूपरेखा तैयार कीजिए आज मित्र वर्गों से सहयोग मिलेगा रुके हुए धन वापस आएंगे अपने वाणी का अच्छा उपयोग कीजिए बाजार में रुपयो का लेनदेन हिसाब से कीजिए अपने आवेश पर नियंत्रण रखिए कुछ भी बोल देना कुछ भी वचन दे देना दोनों हानिकारक आज का दिन आपके लिए अच्छा ही है
2 वृष राशि –मन की बातें मन में रखिए किसी शत्रु को मन की बात नहीं कहें क्रोध में या आवेश में मत रहिए कोर्ट कचरा कचहरी में लाभ की संभावना है अपने जेब को देखते हुए खर्च कीजिए स्वादिष्ट भोजन दोनों समय मिलेगा विद्यार्थी के लिए अच्छा दिन है आज नौकरी में शांति रहेगी व्यवसाय में स्थिरता रहेगी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें
3 मिथुन राशि –आज का दिन आपके व्यवसाय नौकरी और जो भी कार्य करते हैं सब तरह से सफलता का होगा शांत चित्र होकर आज की रूपरेखा तैयार कीजिए जहां तक संभव हो योजना बनाकर कम कीजिए आप अपने पराक्रम से अच्छे मित्रों के सहयोग से सफल होने जा रहे हैं कहीं दूर से दुर्घटना का समाचार आएगा जहां तक संभव हो दूरी बनाए पद प्रतिष्ठा हर तरह से आप सफल होने जा रहे हैं कुछ नए अनुभव प्राप्त होने कुछ नए कार्य मिलेंगे रोजगार के लिए अच्छा दिन है व्यवसाय के लिए अच्छा दिन गलत लोगों से बच
4 कर्क राशि –आज आपका दिन आपके राजनीतिक और व्यावसायिक सफलता के लिए अच्छा रहेगा नौकरी के लिए अच्छा है स्पष्ट तथा सत्य सोच कर बोलिए व्यर्थ जिद्दी स्वभाव उल्टे हानिकारक आज का दिन आपके हाथ में है मानसिक तनाव बढ़ेगा बीमारी बढ़ेगी
5 सिंह राशि -आज आपका राजनीतिक कद बढ़ेगा कुछ मित्र वर्ग आपको नए रोजगार के लिए तैयार करते हैं तो जहां नौकरी करना है वहां के बारे में पता लगा दीजिए उसी के अनुसार कम कीजिए अधिक दिखावटी जीवन ठीक नहीं अपने लोगों से लाभ होगा और दुष्ट जनों से छुटकारा मिलेगी
6 कन्या राशि –अभीष्ट फलों के प्राप्ति होगी शत्रु का शमन होगा फिर प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे अपने लड़कपन पर आवेश पर नियंत्रण कीजिए जो काम संभव नहीं है उसके लिए जान देना बुद्धिमानी नहीं एक कदम पीछे हटकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं
7 तुला राशि –आज आपका दिन अच्छा है नौकरी में बाजार में चाहे कहीं भी आपकी आमदनी अच्छी रहेगी आशा के अनुरूप सफलता तो नहीं मिलेगी किंतु आपके 90% कर संपन्न होगा अपने घर में ऑफिस में चाहे कहीं भी संयम से रहिए खानपान पर नियंत्रण रखिए
9 धनु राशि –धनु राशि पर आज बृहस्पति और मंगल का प्रभाव रहेगा शनि का प्रभाव भी होगा ऐसे में आज का दिन आपके लिए अपेक्षित कार्यों में सफलता के लिए अधिक होगा छोटी-छोटी समस्याओं से घबरा कर मैदान नहीं छोड़िए शेयर बाजार या कहीं भी रुपए लगाने का जोखिम नहीं लीजिए जिस चीज का अनुभव नहीं है उसे स्वीकार नहीं कीजिए जिस व्यक्ति से परिचय नहीं है उसे संधि मत कीजिए पाचन तंत्र संबंधी स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए हर्ष और विश्व में दोनों एक साथ रहेंगे जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा आप सफल होते जाएंगे सुनी सुनाई बातों को लेकर झगड़ा ना करें
10 मकर राशि –मकर राशि वालों का आज का दिन ठीक है यात्रा से लाभ है परिश्रम का फल अच्छा होगा नेक दिल लोगों से संबंध बनाए परिणाम अच्छा आएगा शीघ्रता में या दबाव में कोई भी निर्णय नहीं लीजिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए बवासीर मल्होत्रा अंग और माता से संबंधित समस्या है तो आज सावधान रहे
11 कुम्भ राशि –कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन एक बार फिर से स्थिर होकर काम करने का है आपको बहुत से अवसर मिलेंगे बहुत से नए-नए कार्य मिलेंगे जितना संभव होता है स्वीकार कीजिए क्योंकि यह मिल का पठार सिद्ध होगा आपके जीवन में किसी बात पर रोकना ठीक नहीं अत्यधिक क्रोध देखना है सबको लेकर चलिए अपना आत्म बल बढ़ाइए
12 मीन राशि –मीन राशि पर आज कुछ शुभ तो कुछ अशुभ ग्रहों का प्रभाव है फूंक फूंक कर नहीं चलना है किंतु जो कदम उठाने जा रहे हैं कहां रखेंगे कितनी दूरी पर चलना है कम से कम इतना हिसाब रखिए अपने आवेश अपने ईगो अहंकार पर नियंत्रण कीजिए आज का दिन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है
*((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र जमशेदपुर झारखंड मूल गांव राढ़ी दरभंगा मिथिला मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३(9430336503) दिन में एग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं परामर्श शुल्क अनिवार्य))*