स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में करायें चुनाव :डॉ एस.नटराजन, सामान्य प्रेक्षक*
समाहरणालय सभागार में 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ एस.नटराजन,पुलिस प्रेक्षक सुधीर कुमार रेड्डी की उपस्थिति में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
सामान्य प्रेक्षक डॉ एस.नटराजन ने बैठक में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि लोकसभा चुनाव को त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पदाधिकारी को बेहतरीन प्रशिक्षण दें।इवीएम पर बारंबार हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करायें। प्रशिक्षण के बाद उनकी परीक्षा लें।जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने विधानसभावार एआरओ, एइआरओ की जानकारी दी।वहीं स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, वीडियो सर्विलांस टीम,उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, फोर्स ट्रांसपोर्टेशन, फोर्स अकोमोडेशन, इंटर-स्टेट चेक पोस्ट, कम्युनिकेशन प्लान, सहित अन्य विषयों की जानकारी दी।जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र 1891 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।
सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर लें।बिजली,पानी,शौचालय,रैंप सहित अन्य जरूरी व्यवस्था निश्चित रूप से सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का डिस्ट्रीब्यूशन ससमय सभी मतदाताओं के बीच किया जाय।हर एक मतदाता के घर तक वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप पहुँचे इसे सुनिश्चित किया जाय।जिला निर्वाची पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि हर घर तक वोटर डिस्ट्रीब्यूशन स्लीप बीएलओ के माध्यम से पहुँचाया जाय।अभियान के रूप में वोटर स्लीप हर घर तक पहुँचाया जाय।इस दौरान उन्होंने एपिक कार्ड के वितरण की भी समीक्षा की।
*लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र हेतु नाम निर्देशन की प्रक्रिया दिनांक 14.05.2024 को समाप्त हो चुकी है।नाम निर्देशन की अंतिम तिथि तक कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट के अनुसार समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक श्री नटराजन,जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की उपस्थिति में दिनांक-15.05.2024 को प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी।*
जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे द्वारा संवीक्षा के दौरान 19 प्रत्याशी यथा
नलिन सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
परेश मेराण्डी-बहुजन समाज पार्टी
सीता मुर्मू-भारतीय जनता पार्टी
अनिल टुडू-लोकहित अधिकार पार्टी
आलेश हांसदा-इंडियन नेशनल सोसलियेस्टिक एक्शन फोर्स पार्टी
जोनाथन मार्डी-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
मुन्नी हांसदा-समता पार्टी
राजू इमानुएल मुर्मू-अम्बेदक्राईट पार्टी ऑफ इंडिया
राजेश किस्कू-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
कमीशनार मुर्मू – निर्दलीय
निर्मल सोरेन-निर्दलीय
बाघराई सोरेन-निर्दलीय
बीरेन मोहली-निर्दलीय
बेबिलता टुडू-निर्दलीय
मनोज हेम्ब्रम-निर्दलीय
महाशन मुर्मू -निर्दलीय
श्रीलाल किस्कू-निर्दलीय
सुशान्ति हेम्ब्रम-निर्दलीय
संजय टुडू-निर्दलीय के नामांकन को स्वीकृत किया गया।
इस दौरान जिला जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने उपस्थित प्रत्याशियों से कहा कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 17 मई 2024 अपराह्न 3:00 बजे तक है l प्रपत्र 5 भरकर अपना नाम प्रत्याशी वापस ले सकते हैं।सभी प्रत्याशियों को प्रपत्र 5 उपलब्ध करा दिया गया है।