जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आहूत बैठक संपन्न
*सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को व्यय संधारण, विधि-व्यवस्था, आचार संहिता, एमसीएमसी, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया, दूर-संचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार संबंधी बिंदुओं पर कराया गया अवगत*
आज दिनांक 02.05.2024 को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक के दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को व्यय संधारण, विधि-व्यवस्था, आचार संहिता, एमसीएमसी, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया, दूर-संचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार संबंधी आयोग द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों से अवगत कराया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, चुनावी खर्च सहित अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में हर कार्यक्रम के आयोजन के लिए राजनीतिक दल को अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके लिए सुविधा पोर्टल पर आसानी से ऑनलाइन आवेदन देकर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरेक कार्यक्रम में वीडियो सर्विलेंस टीम मौजूद रहेगी।
वहीं बैठक के दौरान उन्होंने भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से राजनीतिक दलों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि चुनाव के दौरान किए गए खर्च की सही जानकारी सभी प्रत्याशी उपलब्ध कराएंगे। जांच में खर्च का ब्यौरा गलत पाए जाने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द भी हो सकती है उन्होंने सभी से आदर्श आचार संहिता को लेकर सतर्क रहने और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।
वहीं इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार द्वारा आदर्श आचार संहिता से जुड़े सभी प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा ने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग के संदर्भ प्री मीडिया सर्टिफिकेशन एवं पेड न्यूज के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दिया। इसके अलावा कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने निर्वाचन व्यय से जुड़े बिंदुओं के बारे में जानकारी दिया।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।