टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, जीपीएस, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित जागरूकता वाहन करेगा मतदाताओं को वोट देने के प्रति जागरूक; जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के जरिए जागरूकता वाहन से किया जायेगा जागरूक
वरीय अधिकारियों संग उपायुक्त ने जागरूकता वाहन की ली जानकारी*
*सभी निकायों/ प्रखंडों का भ्रमण कर मतदाताओं को करेगा जागरूक
आज दिनांक 23.04.2024 को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने वरीय पदाधिकारियों संग समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त जागरूकता रथ को रवाना किया।
जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में भ्रमण कर आम लोगों को आडियो–वीडियो विजुअल के माध्यम से मतदान के महत्व को बताएगा एवं 01 जून 2024 को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करेगी।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु तैयार किए गए कंटेंट का भी जायजा लिया।
इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा ने बताया कि वैन में हेड माउंटेड डिस्प्ले वीआर बाक्स के माध्यम से आमजन वर्चुअल रियलटी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वीडियो को देख सकते हैं। यह जागरूकता रथ नियमित रूट चार्ट के अनुसार जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी निकायों एवं प्रखंडों में जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी। जागरूकता वाहन टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, जीपीएस, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित है। जिसका प्रयोग कर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
*इस मौके पर* उप विकास आयुक्त, श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
*===================*
*”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर करेंगे हम”*
*===================*
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
*टीम पीआरडी जामताड़ा*