जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नाला प्रखंड अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.04.2024 को नाला प्रखंड के चकनयापाड़ा सीएलएफ कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए जन-जन तक घर से बाहर निकलकर अपने पूरी ईमानदारी, निष्ठा से अपने मतदान का प्रयोग करने हेतु अपील किया गया चाहे वो 80 वर्ष से ऊपर के वयक्ति हों या दिव्यांग हो या फिर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हों वह किसी भी दशा में मतदान का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान सभी सीएलएफ के दीदी के नेतृत्व में संकुल कार्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता, अभिभाषण, रंगोली बनाकर, बैनर, पोस्टर के साथ जागरूक करने के नए नए तौर तरीको के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।