जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा, कुमुद सहाय के निर्देश पर आज उत्पाद अधीक्षक ने टीम के साथ चाकड़ी एवं अमोई में अवैध माड़ी/पंचवाई अड्डे पर की गई छापेमारी
छापेमारी के दौरान लगभग 1100 किलो बिना जल मिश्रित पंचवाई को किया गया नष्ट; संचालकों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग हुआ दर्ज*
लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर
कल दिनांक 13.04.2024 की देर रात्रि में उत्पाद अधीक्षक, जामताड़ा श्री सौरव तिवारी के पर्यवेक्षण में अवर निरीक्षक उत्पाद, जिला उत्पाद बल एवं गृह रक्षा बल के सशस्त्र जवानों ने जामतारा थाना अंतर्गत चाकड़ी स्थित अवैध माड़ी/पंचवाई अड्डे पर उत्पाद छापेमारी कर करीब 500 मिट्टी के घड़े में रखे गए लगभग 1000 किलो बिना जल मिश्रित पांचवाई को नष्ट किया गया। इसके उपरांत मिहिजाम थाना अंतर्गत अमोई स्थित अवैध माड़ी/पंचवाई भट्टी में उत्पाद छापेमारी करते हुए मौके पर करीब 50 मिट्टी के घड़े में बिना जल मिश्रित लगभग 100 किलो पंचवाई को नष्ट किया गया।
उत्पाद अधीक्षक श्री सौरव तिवारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर लगातार छापेमारी किया जा रहा है, आज दो जगहों में छापेमारी किया गया, लेकिन संचालक फरार पाया गया। दोनो अड्डों के संचालक के विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धराओ के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। कहा कि जिले में इसी तरह से नियमित छापेमारी किया जायेगा।