डीआरडीए स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता सहित निर्वाचन संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को कराएं दुरुस्त; दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा*
जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं के बीच नैतिक मतदान हेतु स्वीप आदि के माध्यम से व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाएं – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा*
◼️ *गैर सरकारी संगठनों/ कार्यालयों/प्रतिष्ठानों के छूटे हुए कर्मियों को चिन्हित कर मतदाता सूची से जोड़ें; एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो; इसे सुनिश्चित करें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त*
आज दिनांक 27.03.2024 को डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा, श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता सहित निर्वाचन संबंधित अन्य बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने
मतदाताओं को जागरूक के उद्देश्य से गठित बीएजी (बूथ अवेयरनेस ग्रुप) के सदस्यों, बीएलओ पर्यवेक्षकों, सेक्टर दंडाधिकारियों सहित अन्य को मतदाता जागरूकता, न्यूनतम मूलभूत सुविधा, मतदाता सूची वेरिफिकेशन, छूटे मतदाताओं को जोड़ने आदि बिंदुओं पर विमर्श कर आवश्यक एवं समुचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को आचार संहिता लागू होने के पश्चात से लेकर मतदान के दिन तक कर्त्तव्यों का निर्वहन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने मौजूद बीएलओ, पर्यवेक्षक को मतदाता सूची का अवलोकन करने, छूटे लोगों का अतिशीघ्र नाम जोड़ने, वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का सर्वे करने, शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा जिले के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए स्वीप के तहत अन्य गतिविधियों जैसे नुक्कड नाटक, चौपाल, होर्डिंग बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से मतदाताओं के बीच जागरूकता का प्रसार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, सुगम एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्वाचन से जुड़े अन्य बिंदुओं पर आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने एआरओ, एईआरओ को संबंधित प्रखंडों में मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला अंतर्गत गैर सरकारी संस्थान, निजी कंपनियां, होटल संचालक, कोचिंग संस्थान संचालकों सहित अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों को उनके यहां कार्य करने वाले वैसे मतदान कर्मियों जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, ईपिक कार्ड नहीं है, वैसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उन्हें अपने स्तर से जागरुक करते हुए वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अथवा संबंधित बीएलओ के माध्यम एपिक कार्ड हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन युक्तिसंगत प्रपत्र भरवाने का निर्देश दिया। उन्होंने का चुनाव के इस महापर्व में जिले के सभी मतदाता शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिला प्रशासन का उद्देश्य है की शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वहीं इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु उन्होंने सभी मतदाता शपथ दिलाई गई ।
*इस मौके पर* अपर समाहर्ता, गोड्डा श्री विनय कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा श्री राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा श्री पंकज कुमार अन्य पदाधिकारी सहित सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, बीएजी के सदस्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।