चुनाव की घोषणा तिथि से चुनाव समाप्ति की तिथि तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से जामताड़ा जिले के सभी होटल/ लॉज धर्मशाला एवं निजी छात्रावास इत्यादि में ठहरने वाले व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाईल नं० की विवरणी संकलित करना अनिवार्य
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने दिए अहम दिशा निर्देश
आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु दिनांक 16.03.2024 को आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ-साथ चुनाव की तिथि की भी घोषणा हो चुकी है। चुनाव की घोषणा तिथि से चुनाव समाप्ति की तिथि तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से जामताड़ा जिले के सभी होटल/ लॉज धर्मशाला एवं निजी छात्रावास इत्यादि में ठहरने वाले व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाईल नं० की विवरणी संकलित किया जाना अत्यावश्यक है। उक्त परिप्रेक्ष्य में *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०)* ने जामताड़ा जिले के सभी होटल/ लॉज /धर्मशालाओं में दिए अहम दिशा निर्देशशाला एवं निजि छात्रावास इत्यादि के मालिकों को निदेश दिया है कि लोकसभा निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर दिनांक-16.03.2024 से चुनाव समाप्ति की तिथि तक जामताड़ा जिलें के सभी होटल/ लॉज / धर्मशाला एवं निजी छात्रावास इत्यादि में ठहरने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाईल नं० की विवरणी रजिस्टर / पंजी में संकलित करेंगे एवं प्रत्येक दिन व्हरने वाले व्यक्तियों की दैनिक प्रतिवेदन अनुमण्डल कार्यालय, जामताड़ा को निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।