लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अनंत कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक आहूत
आज दिनांक 22.03.2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अनंत कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी संबंधितों को को उनके भूमिका से अवगत कराते आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ हीं वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से शहरी मतदाताओं एवं बीएजी के माध्यम से बूथवर मतदान करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान बूथ से दूरी, रूट मैपिंग, फोर्स के आवागमन, आवसान व अन्य सुविधाओं को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से करें। शहरी क्षेत्र समेत ऐसे मतदान केंद्र जहां पूर्व के निर्वाचन मे मतदान प्रतिशत कम रहा है वैसे क्षेत्रो मे जागरूकता उदेश्य से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोगों को विभिन्न माध्यम से प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करने, उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें पोस्टल बैलट से मतदान करने के बारे में जानकारी प्रदान करने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर अन्य आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की बूथ जागरूकता दल के बीएलओ, सेविकाओं, सहियाओं द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे जिला अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो।
*इस मौके पर* सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ सुपरवाइजर के अलावा अन्य संबंधित उपस्थित थे।