कल्याण गुरुकुल, जामताड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त 37वीं बैच की प्रशिक्षणार्थी छात्राओं को मिला नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बतौर अतिथि उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा हुईं शामिल*
सिल्वर स्पार्क टेक्सटाइल कंपनी में हुआ है चयन
आज दिनांक 07.03.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत कल्याण गुरुकुल जामताड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 37वीं बैच की छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरण हेतु समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा शामिल हुईं।
*स्वावलंबी बनें, अपने स्किल को बेहतर करें – उप विकास आयुक्त*
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने छात्राओं एवं प्रेझा फाउंडेशन को शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं को अपने स्किल का बेहतर उपयोग करते हुए कार्य करने की सलाह दी एवं कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए लॉन्ग टर्म के बारे में सोचें, बढ़िया से काम करें अच्छे अनुभव लेकर स्वावलंबी बनें एवं अच्छे मुकाम पर पहुचें। वहीं उन्होंने कहा कि बाहर जॉब करने जा रहे हैं, वहां किसी का प्रलोभन में नहीं आएंगे। जिला प्रशासन, जामताड़ा के संपर्क में रहेंगे, अगर किसी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़े तो सीधे मुझसे, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा से संपर्क कर सकते हैं।
*काम के साथ साथ आगे भी पढाई को जारी रखें – परियोजना निदेशक, आईटीडीए*
वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काम के साथ साथ आगे भी पढाई को जारी रखें, अपने भविष्य कैरियर टेक्सटाइल्स उद्योग में सुरक्षित करें। हम भी गरीब परिवार से आते हैं, मेहनत करें अच्छे से जीवन यापन करें एवं हमेशा अपने परिवार व समाज से जुड़े रहें।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 37वीं बैच की छात्राओं का चयन बैंगलोर स्थित, सिल्वर स्पार्क टेक्सटाइल कंपनी में हुआ है। छात्राओं का नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमति रश्मि सिन्हा एवं अन्य के द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य हो कि प्रेझा फाउंडेशन द्वारा पूरे झारखंड में 28 गुरुकुल और 08 नर्सिंग कॉलेज तथा आईटीआई कॉलेज संचालित हैं, जिसमें ड्राप आउट छात्र और छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान करके, उन्हें रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाता है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य श्री महेंद्र पाल, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शादाब, प्रशिक्षक श्री भानू तिवारी, श्री मिलन बिस्वास और माइब्लाइजर श्री अविनाश तथा छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।