पीर साहब का बिक्रमपुर वासीयों ने पुष्प छिड़ककर किया जोरदार स्वागत
जामताड़ा:पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत गायसाड़ा शरीफ स्थित खानक़ा-ए-बोखारीया के गद्दी नशीन हज़रत सैयद मौलाना सैफुल हसन साहब बोखारी जी का झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमपुर में ग्रामीणों ने पुष्प छिड़ककर किया जोरदार स्वागत। लोगों ने पीर साहब के प्रति जिन्दाबाद के नारे भी लगाए।आपको बता दें प्रति वर्ष बिक्रमपुर सहित विभिन्न गांवों में पीर साहब का लगभग सप्ताह भर ठहराव होता है।पीर साहब का लोगों को अपने घर में सिर्फ कदम दिलाने के लिए लगभग एक महीना पहले से ही गांव के पेश इमाम के पास नाम दर्ज कराना पड़ता है। वहीं पीर साहब ने भी लोगों को ग़लत कामों से दूर रहने तथा पांच वक्त की नमाज़ अदा करने के लिए अपील किए। हिंदू-मुस्लिए,सिक्ख -ईसाई भाइचारे के साथ रहने की अपील किए।मौके पर रज़ा जमा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व क़ारी अह़मद अली रिजवी,नुर अली खान,इबादत खान,नुर जमाल खान, हाफिज बुगदाद खान,आखेरुल खान,मेहेर अली खान,टुबला खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।