कुंडहित उज्ज्वला दिदि की वैठक वनकाटी मे उज्ज्वला दिदि संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विथिका झाॅ के नेतृत्व मे आयोजित की गयी।बैठक निर्णय लिया गया कि
29/2/24 महामहिम राज्यपाल महोदय को पाॅच सुत्री मांग की ज्ञापन सौंपा जायेगा। उपस्थित प्रखंड उज्ज्वला दिदि अध्यक्ष सिमा दास,जिला उज्ज्वला दिदि कोषाध्यक्ष रुम्पा गोराई,प्रखंड संरक्षक प्रदीप पैतंडी,सह संरक्षक वावन नायक और अनेक उज्ज्वला दिदि उपस्थित थे।
उज्जवला दीदी योजना के प्रदेश उपाध्यक्ष वीथिका झा ने कहा 5 सुत्री मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को सौंपा जायेगा ज्ञापन
Previous Articleअम्बा सहित कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ विसर्जित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस