बेन्दा गाँव में बहुत धूमधाम से मनाई जा रहा है सरस्वती पूजा
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की बनकटा पंचयत के बेन्दा गांव में बाजे गाजे के साथ, सरस्वती पूजा बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुजारी टापू पांडा सभी श्रद्धालुओं से पूजा अर्चना कराया
गांव में छोटे बच्चों को मां सरस्वती की आशीर्वाद लेकर आगे जाने की कमाना किए साथ गांव की सुख शांति समृद्धि की कामना की ,गांव के सभी श्रद्धालुओं को बीच प्रसाद वितरण किया गया पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुभम राना,गोपेस राना,सुजीत राना, गूलू राना, समीर नायक,राखोहरी राना, कुंजों राना,बुद्धदेव साव, अन्य कई लोग भी मौजूद थे।