आज दिनांक 05 फरवरी 2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई
*बैठक में आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड से बायोमेट्रिक अपडेट करने, स्कूली बच्चों का आधार निर्गत करने, छूटे हुए व्यक्तियों का आधार बनवाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।*
*उपायुक्त ने जिले में जितने भी स्कूली बच्चे हैं जिसका आधार एनरोलमेंट नहीं हुआ है या छूट गए हैं, इन सभी का आधार कार्ड बनाने हेतु ऑपरेटर बहाल करते हुए ससमय आधार निर्गत करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले के अनुसूचित जनजाति जातियों, पहाड़ियां समुदायों सहित अन्य लोग का सर्वे करते हुए आधार बनवाने से छूटे हुए व्यक्तियों का आधार बनाने की दिशा में करवाई करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों द्वारा आधार बनाने के बाद पिछले 10 वर्षों में अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है, उनको भी आधार अपडेट करवाना अनिवार्य है। उन्होंने आधार संबंधी कार्य हेतु प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया।*
*मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री एम. रहमान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, डीआईओ श्री संतोष कुमार घोष, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती ममता मरांडी, इडीएम श्री बिरजू राम, श्री राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे