बिना हेलमेट व सीट-बेल्ट वाहन चालकों की करवायी गई काउंसिलिंग
सड़क सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों व कोषांग कर्मियों के द्वारा नगर परिषद चौक, दुमका के समीप संयुक्त रूप से बिना हेलमेट व सीट-बेल्ट दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को कार्यालय के ऊपरी कक्ष में बैठाकर उनकी काउंसलिंग की गयी तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित अनिवार्य सावधानियों, सहूलियतों व नियमों के अनुपालन से संबंधित वीडियो क्लिपिंग दिखलाकर उन्हें जागरूक किया गया।
हेलमेट व सीट-बेल्ट का प्रयोग किये बिना ही वाहनों की ड्राइविंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए गैर जिम्मेवारीपूर्ण प्रदर्शन व लापरवाही में दुर्घटनाओं की स्थितियों से उन्हें अवगत कराया गया। काउंसलिंग में मौजूद दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों यथा- शिव सुंदर किस्कु, जाहिद अनवर, रवि कुमार, मो0 जियाउल, मैनेजर मुर्मू, सेवाधन हांसदा, आजाद हुसैन, संजीव केशरी, दशरथ राणा, सफानुस हेम्ब्रम, रवि बास्की, दीपक दत्ता व अन्य को संबोधित करते हुए डीटीओ ने कहा कि भविष्य में बिना हेलमेट व सीट-बेल्ट का प्रयोग किये बिना ड्राइविंग देखे जाने पर निर्धारित निर्देश के आलोक में कार्रवाई अपेक्षित होगी। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण यथा- मो0 मुश्ताक अली, रमन कुमार वर्मा, डॉ0 अमरेन्द्र सुमन, नीलकंठ झा, डॉ0 मनोज कुमार घोष, अरुण कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद साह तथा कोषांग कर्मी दीपक कुमार, अमित कुमार व मनोज उरांव उपस्थित थे।