मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के द्वारा हनुमान मंदिर , लक्ष्मीनगर , जेम्को में किया कम्बल वितरण
आज दिनांक 18 जनवरी को मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के द्वारा हनुमान मंदिर , लक्ष्मीनगर , जेम्को में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ज़रूरतमंद लोगों को संस्था के द्वारा कम्बल उपलब्ध कराया गया । विगत कुछ समय से शहर में कड़ाके की ठंड पड रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा अलग अलग जगहों पर कम्बल वितरण का आयोजन रखा गया है । संस्था के द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम सहयोगकर्ता श्री अनिल झा आदित्यपुर , श्री गणेश चन्द्र झा बागबेड़ा , श्रीमती वीणा झा गोलमुरी और श्री सुमित झा कदमा के सहयोग से सम्भव हो सका है । परिषद अपने सहयोगकर्ता को इस पुनीत सामाजिक कार्य में सहयोग़ के लिए आभार व्यक्त करता है । कम्बल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री शिशिर कुमार झा , श्री सुजीत कुमार झा ,श्री पंकज रॉय रणजीत झा ,श्री शिव चन्द्र झा ,पंडित बिपिन झा , श्री राजेश कुमार झा ,गोपालजी चौधरी , श्री मिथिलेश झा ,श्री बिलास झा , श्री नवीन कुमार , श्री अनन्त ठाकुर ,श्री कौशल मिश्रा , श्री धीरेन्द्र झा सहित संपूर्ण कार्यकारिणी का योगदान रहा ।