PM JANMAN कार्यक्रम के तहत् गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम का किया गया आयोजन
*आज दिनांक 15.01.2024 को PM JANMAN कार्यक्रम के तहत् बोआरीजोर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिले के पीएम जनमन के लाभुकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया और विभिन्न योजनाओं का लाभ पाकर उनके जीवन में हुए परिवर्तन के बारे में जानकारियां ली गई।*
*ज्ञात हो कि 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 10.45 करोड़ है, जिसमें 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 75 समुदायों को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के रूप में पहचाना गया है। ये पीवीटीजी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रों में कमजोरियों से जूझ रहे हैं।*
*2023-24 में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बढ़ाने के लिए एक प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया गया , इस पहल का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच, साथ ही बढ़ी हुई सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और पीवीटीजी के घरों और आवासों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। व्यापक आईईसी अभियान शुरू में100 जिलों में शुरू किया गया है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इन जनजातीय समुदायों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करके पीवीटीजी परिवारों को व्यक्तिगत अधिकारों और बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करना है। अभियान अवधि के दौरान, आधार कार्ड , सामुदायिक प्रमाणपत्र और जन धन खाते प्रदान किए जा रहे हैं क्योंकि ये अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड , पीएम किसान सम्मान निधि , किसान क्रेडिट कार्ड आदि जारी करने के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं।*
*उक्त कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त ,महोदया ,गोड्डा के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत् प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को कवर करना है। जो दूरी, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी की कमी के कारण पहुंच से बाहर है और उनके दरवाजे पर सुविधाओं का आभाव है।*
*कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए जिसमें UIDAI – आधार पंजीयन एवं सुधार ,समाज कल्याण सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान, आंगनबाड़ी सेवाएं, जिला कल्याण वनाधिकार, PVTG कल्याण हेतु संचालित योजनाएं ,स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबाईल मेडिकल युनिट,जे०एस०एल०पी०एस० वनधन विकास केन्द्र, स्वयं सहायता समूह,ग्रामीण विकासः पक्का आवास, आधारभूत सुविधाएँ, Multi Purpose Centre, जनधन खाता एवं वित्तीय सेवाएं, कृषि विभाग के अंतर्गत PM Kisan, K.C.C,जिला आपूर्ति कार्यालयः प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के अंतर्गत पाइप से जलापूर्ति, जलजीवन मिशन, साफ-सफाई, अंचल कार्यालय से संबंधित जाति प्रमाण पत्र, राजस्व से संबंधित मामले, विद्युत विभाग के अंतर्गत गैर विद्युतीकृत घरों में बिजली सुविधा, सोलर लाईट,श्रम विभागः प्रधानमंत्री कौशल विकास, श्रमिकों का पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, शिक्षा विभागः समग्र शिक्षा अभियान, PVTG क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई।*
*कार्यक्रम के दौरान मौके पर श्री सचिन सौरव अवर निजी सचिव ,जनजातीय कार्य मंत्रालय, उप विकास आयुक्त महोदया ,गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती जेसी विनीता केरकट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री राजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,गोड्डा श्री श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा सह कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा श्री अविनाश कुमार,प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर श्री अभिषेक कुमार सिंह, बाबूपुर पंचायत की प्रमुख एवं मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,एवं ग्रामीण मौजूद थे।