25 वा तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम जी का भव्य महोत्सव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल श्री श्याम सरकार मंडल बलरामपुर के द्वारा 25 वा सिल्वर जुबली वर्ष के मंगलमय अवसर पर मोदी भवन में 16 से 18 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय महोत्सव के क्रम में भव्य श्री खाटू श्याम के भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्याम भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
*कार्यक्रम की रूपरेखा*
गुरुवार, 16 जनवरी 2025
भव्य निशान यात्रा दोपहर 2:11 बजे से प्रारंभ होगी।
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
सुबह 10:11 बजे से जून और अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन होगा। इसके बाद दोपहर 3:11 बजे से भजनों की अद्भुत वर्षा की जाएगी।
*विशेष आकर्षण*
कार्यक्रम में देशभर के आमंत्रित प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे इनमें प्रमुख हैं:-
श्री सौरव शर्मा (कोलकाता)
श्री चेतन्य दाधीच राजस्थान (शेखावाटी)
श्री अभिषेक सिंघल (धनबाद)
श्री शिवम पंसारी राजस्थान (शेखावाटी)
साथ ही, चंग धमाल ग्रुप (दिल्ली) और के.बी.आर. म्यूजिकल ग्रुप (कोलकाता) अपनी प्रस्तुति से आयोजन को खास बनाएंगे।
श्याम प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।