केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ
*∆ 09 माह से 15 वर्ष तक बच्चों दिया जायेगा मिजिल्स रुबेला का टीका*
*∆ जिले के लक्षित कुल 2 लाख 74 हजार 740 बच्चों का होगा टीकाकरण*
आज दिनांक 12.04.2023 को केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने इस दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत कर टीकाकरण के लिए अभिप्रेरित किया। साथ ही कहा कि मिजिल्स रूबेला संक्रमण के काफी दुष्परिणाम हैं। यह स्वतः गर्भपात, मृत जन्म और जन्मजात दोष जैसे बहरापन, अंधापन, मानसिक मंदता, हृदय दोष जैसे कई अंगों को प्रभावित करने वाली जन्मजात विकलांगता का कारण बनता है। खसरा और रूबेला को एक सुरक्षित और प्रभावी एमआर वैक्सीन से ही रोका जा सकता है। यह टीकाकरण पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर को कम करने में अहम योगदान देता है और रूबेला वैक्सीन के संयोजन से रूबेला को नियंत्रित किया जाता है। इससे विकलांगता में कमी आएगी। वहीं उन्होंने बताया कि 09 माह से 15 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को टीका दिया जायेगा। बताया कि मिजिल्स व रूबेला टीकाकरण के दौरान दो बातों का ध्यान मुख्य रूप से रखा जाना है। टीका के पहले बच्चों को नाश्ता और टीका के बाद आधा घंटे तक हेल्थ टीम की निगरानी मैं रहे जरूरी है। इस दौरान उन्होंने अपील किया वैक्सीन की इसका एक मात्र बचाव है, इसे बिना हिचक के चिकित्सक के निगरानी जरूर लें।
वहीं उन्होंने बताया कि आज से यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है, जिसमें जिले के लक्षित कुल 2 लाख 74 हजार 740 बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा । वहीं इस दौरान प्रथम 02 सप्ताह सभी विद्यालयों (सरकारी एवं निजी), तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह समुदाय आधारित टीकाकरण सत्र स्थल पर तथा पांचवें सप्ताह छूटे हुए बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका दिया जायेगा। जिसमें 1832 टीमों के द्वारा सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 262 वैक्सीनेटरों के द्वारा मिजिल्स रुबेला टीका लगाया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में लक्षित शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
वहीं सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र ने कहा कि पूरे टीकाकरण कार्यक्रम के लिए प्रखंडवार स्वास्थ्य पदाधिकारी के प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष डीपीएम के नेतृत्व में क्रियाशील रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर, 7979783851, 9304347071, 7903129120, 9973710516, 8825113563 पर संपर्क किया जा सकता है।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, डॉ0 अश्विनी कुमार एम0 स्टेट हेल्थ डायरेक्टर,डॉ अशोक कुमार आईएमए चेयरमैन,केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति मीना तिर्की, अंतेश आनंद सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।