उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में एक दिवसीय रबी कर्मशाला का संयुक्त जिला कृषि कार्यालय जामताड़ा में हुआ आयोजन
परंपरागत कृषि को छोड़कर नई नई तकनीकों को अपनाकर खेती को बढ़ावा दें किसान- उपायुक्त
आज संयुक्त जिला कृषि कार्यालय में एक दिवसीय रबी कर्मशाला का आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में किया गया। कर्मशाला का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आयोजित कर्मशला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए किसानों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा ने कहा कि आप लोग परंपरागत खेती को छोड़कर नई नई तकनीकों को अपनाकर कृषि को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल के कम आच्छादित रकबा को रबी फसल एवं सब्जी लगाकर शत प्रतिशत रकबा में नई तकनीक आधारित खेती को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेतों में काम करने के लिए श्रमिक की कमी को देखते हुए मशीनीकृत खेती को बढ़ावा दें, सरकार भी इसके लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों पर सब्सिडी की सहायता देती है। उन्होंने जिले के किसानों से नई तकनीक अपनाकर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषि कार्य में रुचि को बढ़ाकर फल फूल सब्जी आदि को उपजाकर अपनी आय में वृद्धि करने हेतु प्रोत्साहित किया।
वहीं इस मौके पर उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों से एक एक किसानों को नई तकनीक पर अपनाकर फल फूल एवं सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य से जिले का नाम रौशन करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया। वही रबी कर्मशाला में कृषि संबद्ध अन्य विभागों के द्वारा विस्तारपूर्वक अपने अपने विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार ने किसानों से कहा कि कृषि कार्य से जुड़ी जानकारियों एवं योजनाओं के बारे में लाभ लेने अथवा अन्य जानकारी हेतु संबंधित प्रखंड में संपर्क करें साथ ही अगर कोई समस्या होती है सीधे उनसे व्यक्तिगत संपर्क करें।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी, उप परियोजना निदेशक श्री संजय कुमार सिंह के अलावा कार्यालय कर्मी एवं किसान उपस्थित थे।