विधायक समीर कुमार मोहंती ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया
#बहरागोड़ा_विधानसभा
#बहरागोड़ा_प्रखंड
बनकांटा पंचायत मंडप में माननीय मुख्यमंत्री #हेमंत_सोरेन_जी की झारखंड सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “आपकी योजना-आपके सरकार-आपके द्वार“ कार्यक्रम का शुभारंभ किये विधायक ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का जानकारी देकर लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किये स्थानीय विधायक #श्री_समीर_कुमार_मोहंती_जी।
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ हांसदा,बीडीओ केशव भारती, सीओ भोला शंकर महतो,
मुखिया नोमी सिंह,उप मुखिया चेतन मुंडा,भूतिया मुखिया विधान मंडी,
पंचायत समिति रोमा बिसाई, रासबिहारी साव, सुधंगशु सीट, रतन बाला,तरुण कर,मिथुन कर, तारक घटवारी,पीकू दास,लोकनाथ मोहंती प्रखंड सभी पदाधिकारी और पंचायत के सभी गांव लाभुको उपस्थित थे!