आगामी 11 दिसंबर दिन सोमवार को झारखंड प्रदेश के सभी बांग्ला सामाजिक संस्था एवं बांग्ला भाषाओं का संयुक्त मंच झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से राजधानी रांची के मोराबादी मैदान से पदयात्रा करके राजभवन के निकट निर्धारित धरना स्थल पर महा धरना का कार्यक्रम होने जा रहा है इस कार्यक्रम के विषय बिंदुओं की विस्तृत जानकारी को लेकर राजधानी रांची के यूनियन क्लब सभागार में समिति की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई
झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के पदाधिकारी ने बताया कि बांग्ला भाषा के उन्नयन को लेकर पूरे झारखंड में किस प्रकार से हो सके इसे लेकर सर्वप्रथम हम समिति के लोग धरना के माध्यम से राज्यपाल के समक्ष विनम्र आग्रह पूर्ण धरणा दे रहे हैं एवं राज्यपाल महोदय को अपनी मांग जैसे राज्य के बड़े हिस्से में बोली जाने वाली बांग्ला आम भाषा है परंतु राज्य स्थापित होने के बाद से विद्यालयों में बांग्ला पुस्तक मिलना बंद हो गया है बांग्ला भाषा को द्वितीय राजभाषा पूर्ण रूप से दर्ज नहीं मिल पाया है अल्पसंख्यक आयोग में भाषाई अल्पसंख्यक रूप से कोई प्रतिनिधि को नहीं रखा गया है और सामाजिक पटल में बांग्ला भाषाओं को उपेक्षित होना पड़ रहा है इन सभी मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट करने को लेकर आग्रह किया जाएगा
सुकृत भट्टाचार्य