जेएलकेएम नेता भागीरथी हांसदा उर्फ विल्टू हांसदा ने झारखंड सरकार से वृद्धा पेंशन देने की उठाई मांग, बीडीओ को सौंपे ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा : जेएलकेएम नेता भागीरथी हांसदा उर्फ विल्टू हांसदा ने झारखंड सरकार से वृद्धा पेंशन समेत सभी लंबित पेंशन मकर पर्व से पूर्व देने की मांग उठाई है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।इस बाबत पोटका बीडीओ अरुण कुमार मुंडा की गैर मौजूदगी में उनके अधीन कर्मी को ज्ञापन सौंपा।पोटका बी डी ओ की सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि अक्टूबर माह से सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा विकलांग पेंशन की राशि लंबित है। इस बकाया राशि को पेंशनधारियों के खाते में मकर संक्रांति से पहले भेजने की मांग उठाई है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता भागीरथी हांसदा उर्फ बिल्टू ने कहा है कि झारखंड प्रदेश के सबसे बड़ा त्योहार मकर संक्रांति को देखते हुए पेंशनधारियों का बकाया राशि भुगतान कर दिया जाए ताकि पेंशनधारी भी हर्षोल्लास के साथ मकर पर्व मना सके। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल ने जालिम मारडी, बिमल महतो, बुद्धिनाथ मुर्मू, शंकर भकत, आनंद महतो, कृष्णा भोल, जादूनाथ बास्के, साधु टुडू, बाबूलाल हांसदा, विशाल मुर्मू ने हिस्सा लिया।