जिला नियोजनालय जामताड़ा द्वारा नियोजनालय परिसर में आज एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का हुआ आयोजन
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय जामताड़ा द्वारा नियोजनालय परिसर में आज दिनांक 25.11.2023 को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया।
जिला नियोजनालय जामताड़ा की ओर से रोजगार मेले में कुल 17 निजी कंपनियों यथा बजाज आलियांज लिमिटेड जामताड़ा , कुमारधुबी हॉस्पिटल, कमांडो इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी, S 3 M सॉल्यूशन, सेवा सहयोग सिक्योरिटी, Aamdhane Pvt Ltd, जी 4एस सिक्योरिटी , बिरसा सिक्योरिटी एण्ड सुपर सर्विस, PNG HR सर्विसेज हरियाणा, indjyoti Fintech pvt ltd, Raxa Securities, Inodaya Preceptors Pvt Ltd, Dev सिक्योरिटी सर्विसेज, एलआईसी ऑफ इंडिया , स्टार सेक्यूटेक, Arctic Industries जमशेदपुर इत्यादि ने हिस्सा लिया।
वहीं रोजगार मेले में जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 413 नियोजनालय से निबंधित आवेदक/आवेदिका उपस्थित हुए। जिसमें युवाओं ने अपने योग्यता एवं इच्छानुसार विभिन्न कंपनियों में आवेदन फॉर्म दिया। जिसमें कंपनी के द्वारा 93 युवाओं का चयन किया गया, वहीं 254युवाओं को शॉर्टलेस्ट किया गया।
इस मौके पर श्री विनोद कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, जामताड़ा कार्यालय लिपिक श्री महेश आनंद, यूएनडीपी श्री कुलदीप, कम्प्यूटर आपरेटर श्री संजय कुमार यादव सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।