पिछले वर्ष 27 जुलाई 2022 को सीतारामडेरा अंतर्गत भालूबासा लाइन नम्बर 5 निवासी सुरजबली सिंह की हत्या हुई थी पर जाने क्या हत्या के आरोपियो से सीतारामडेरा थाना प्रभारी को किस तरह का प्रेम या दबाब है की वो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल नही भेज रहे है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ साफ लिखा हुआ है की सुरजबली सिंह की भारी पत्थरो से मार कर हत्या की गई है और अभियुक्तों की जमानत अर्जी जिला कोट और हाई कोर्ट दोनो ही जगहों से खारिज कर दी गयी है फिर भी थाना प्रभारी दोषियो चंद्रबली सिंह, चंद्रबली सिंह की पत्नी शांति सिंह बेटी सुरुचि सिंह, बेटा प्रत्युष सिंह को जेल नही भेज रहे है मंगलवार तक अभियुक्तों को जेल भेजे थाना प्रभारी अन्यथा मृतक के परिवार के लोग जब तक आरोपियो को जेल नही भेजा जाएगा तब तक धरने दे कर बैठे रहेंगे
और मेरे पिता स्वर्गीय सुरजबली सिंह के द्वारा बनाये गए घर मकान नम्बर 160, लाइन नम्बर – 5, भालूबासा, सीतारामडेरा थाना में उस घर को भी आरोपियो द्वारा कब्जा कर रखा गया है घर पर एक मेरी छोटी बहन और दादी रहती और आरोपियो की गिरफ्तारी नही होने से आरोपी खुलेआम आये दिन जान मारने की धमकी देते है