Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जानें झारखंड की अब तक कि सुरेखियाँ को
    Breaking News जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड रांची

    जानें झारखंड की अब तक कि सुरेखियाँ को

    Nijam KhanBy Nijam KhanNovember 11, 2023No Comments9 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जानें झारखंड की अब तक कि सुरेखियाँ को

    जमशेदपुर

    जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत वर्कर्स कॉलेज के पास नदी किनारे पेड़ पर अधेड़ का शव पाया गया. शनिवार सुबह नदी में नहाने गए लोगों की नजर शव पर पड़ी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 45 के आस- पास बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे सुबह नदी में नहाने गए थे तभी उनकी नजर शव पर पड़ी. मृतक ने गमछी के सहारे फांसी लगाई है. फिलहाल पुलिस पहचान में जुटी है.

    –परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह चौक के पास स्थित सरोज वस्त्रालय (रेडीमेड कपड़े की दुकान) में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई. आगजनी की इस घटना में दुकान में मौजूद कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए.

    – दुकान से धुआं उठता देखा कुछ लोगों ने दुकान के मालिक दीपक कुमार को इसकी जानकारी दी. वे भागते हुए शनिवार की तड़के 3 बजे मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया.इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां 4 बजे मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे आग पर काबू पाया जा सका. दीपक कुमार ने बताया कि इस घटना में उनका लगभग 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. देर रात में उन्हें आग लगने की जानकारी मिली. आज दुकान में पूजा होनी थी. दुकान का मेन स्विच भी ऑफ था, ऐसे में आग कैसे लगी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

    -दीपक कुमार पीड़ित दुकानदार

    टाटानगर स्टेशन के पार्सल गेट के समीप सात नंबर रेल ट्रैक पर शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की पहचान शिव शंकर कुमार (34) के रूप में हुई है, जो मेकॉन लिमिटेड कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि मालगाड़ी के सामने कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल रेल पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक मूल रूप से वैशाली बिहार का रहने वाला था. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि शव बरामद होने की सूचना मिली है. पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे है.

    पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली। खटिया से ढोकर गर्भवती महिला को पाँच किलोमीटर दूर लाया गुदड़ी। स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने पर गर्भवती महिला को समय पर नहीं मिला ईलाज, जन्म के बाद नवजात शिशु की हो गयी मौत।

    पश्चिमी सिंहभूम के सुदूर क्षेत्र में स्थित गुदड़ी प्रखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली से एक गर्भवती महिला को समय पर ईलाज नहीं मिल पाने से नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। गुदड़ी प्रखंड मुख्यालय से करीब दस किमी दूर तुजुर गांव की गर्भवती महिला सनीयोरो कुमारी को बीती रात को प्रसव पीड़ा होने लगी। गाँव तक सड़क नहीं होने के कारण आज सुबह उसे परिजनों ने खटिया से ढोकर पाँच किलोमीटर दूर गुदड़ी तक लाया। लेकिन गुदड़ी में संचालित स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के कारण उसे यहाँ ईलाज नहीं मिल पाया। जिसके बाद उसे गुदड़ी से वाहन से 45 किलोमीटर दूर स्थित सोनुआ अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और यहाँ प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गयी। ये इस क्षेत्र का ऐसा पहला मामला नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र से स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के अबतक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब सुधरेगी गुदड़ी प्रखण्ड क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था।

    बेखौफ अपराधियों ने चलाई 4 राउंड गोलियां,एक घायल

    -बोकारोके हरला थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल के स्पीड ब्रेकर के समीप दिन दहाड़े शंकर रवानी नामक युवक को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी युवक को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.मालूम हो कि बेखौफ अपराधियों ने युवक को टारगेट कर चार गोलियां दागी,जिसमे से एक गोली पैर तथा दूसरी गोली चूतड पर लगी,जबकि तीसरी गोली उसके बाइक पर चौथी गोली जमीन पर लगी.घटना में घायल युवक मूलतः महुआर गांव का निवासी है जो सेक्टर 9 के स्ट्रीट संख्या तीन के आवास संख्या 663 मे वर्तमान में निवास करता है.जख्मी ऐश पौंड में ठीकेदार हैं.जख्मी शंकर रवानी फिलहाल जेल से बाहर आया है.घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है,जबकि दिन दहाड़े हुई इस घटना के कारण लोग दहशत में हैं.

    झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेने के बाद भी नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहे भाजपा माओवादी के नक्सली को लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली आकाश नगेसिया उर्फ समेश्वर नगेसिया लोहरदगा के ही पेशरार थाना अंतर्गत ओनेगड़ा इचुआटांड़ का रहने वाला है।
    पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां ने बताया कि भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर रविंद्र गंजू के दस्ते का सदस्य आकाश झारखंड सरकार द्वारा नक्सलियों की मुख्य धारा में वापसी के लिए शुरू की गई आत्मसमर्पण नीति का लाभ ले चुका है।
    पहली किस्त में एक लाख रुपए इसे मिले थे। इसके बाद वह पुलिस और प्रशासन के संपर्क से दूर हो गया और नक्सली संगठन के लिए फिर से काम करने लगा। पुनदाग बड़का नदी में पुल निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा पैसा नहीं देने के कारण रविंद्र गंझू के आदेश पर मार्च 2023 में साइट पर पहुंच कर दो ट्रैक्टर को आग लगाने का काम इसी ने किया था। सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मनहेपाट से जुड़नी तक सड़क निर्माण कार्य कर रहे मुंशी की हत्या करने की नीयत से 22 मई को उस पर गोली चलाई थी। सरेंडर पॉलिसी का लाभ लेने के बाद इसने पेशरार और सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में पांच कांडों को अंजाम दिया है।

    पाकुड़ को सड़कों का सौगात मिला है… सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम और राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने सयुक्त रूप से मिलकर पाकुड सदर प्रखंड में करोड़ो की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण सड़को का शिलान्यास किया है…मंत्री और सांसद ने आरईओ विभाग से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत दो सड़क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बनने वाली दो सड़को का शिलान्यास किया है…यह चारो सड़क लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी…जिसमे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत आरईओ पथ से किलबिल नगर होते हुए बंगाल सीमा तक , कुसमाडगा से दादपुर भाया मालकोलामलयपुर तक पथ का सुदृढीकरण कार्य शामिल है…और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बीरगोपलपुर से कुसमाड़ंगा होते हुए धारसुड़ी, सेजा तक और पीडब्लूडी रोड देवपुर से बहिरग्राम तक पथ निर्माण कार्य शामिल है…वही मौके पर मंत्री और सांसद ने कहा कि यह चारो सड़क बन जाने से लोगो को आवागमन में काफी सहूलियत होगी…खराब सड़को से ग्रामीण आवागमन करते थे जिससे इनलोगो को काफी दिक्कत होती थी…हमारी सरकार लगातार राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही है…ताकि आवागमन में सुविधा…

    -आलमगीर आलम,मंत्री,ग्रामीण विकास विभाग,झारखण्ड सरकार।
    -विजय हांसदा,जेएमएम सांसद,राजमहल लोकसभा

    देश की सबसे चर्चित वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सभी राज्यों मे हो रहा है। इधर जमशेदपुर से सटे जोंद्रागोड़ा गांव मे वन्दे भारत एक्सप्रेस का आनंद ग्रामीण ले रहे है। गांव की एक छात्रा ने इस साल सोहराय मे अपने मिट्टी के घर को वन्दे का रूप दिया है। मिट्टी के रंग से झोपडी मे बनाया गया वन्दे भारत एक्सप्रेस लोगों को आकर्षित कर रहा है।
    हम जानते है की भारत गांव का देश है और गांव में साल के बारह महीने में अलग-अलग तरह के पर्व त्यौहार मनाए जाते हैं।जिनमें प्रकृति की पूजा करने वाला आदिवासी समाज द्वारा मनाया जाने वाला सोहराय पर्व कुछ खास होता है। झारखंड में इस पर्व को मनाने के लिए आदिवासी समाज एक महीने से पूर्व से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। कार्तिक मास में मनाए जाने वाला सोहराय पर्व मे ग्रामीण अपने घरों को खूबसूरत अंदाज मे सजाते है। मिट्टी से बने रंग से मिट्टी के घरो के बाहर मनमोहक कलाकृति ऊकेरी जाती है। पूरा गाँव रंग बिरंगे आकर्षक डिजाइन से सज धज कर तैयार होता है।इस पर्व मे क़ृषि मे साथ देने वाला पशु और नये फ़सल की पूजा होती है।
    जोंद्रागोड़ा गांव मे गांव की एक छात्रा पूर्णिमा ने अपने मिट्टी के घर को देश की चर्चित ट्रेन वन्दे एक्सप्रेस जैसा रूप दिया है।पूर्णिमा अपने मोबाईल मे वन्दे भारत एक्सप्रेस को देख हूबहू उसकी कलाकृति अपने घर के बाहर उकेरा है। सफ़ेद और नीले रंग से बना आकृति को देख ऐसा लगता है मानो गांव मे वन्दे भारत ख़डी है।
    पूर्णिमा बताती है की सोहराय को हम विशेष रूप से मनाते है घर की साफ सफाई कर दीवारों पर पेंटिंग करते है पेंट बाजार का नहीं होता है इसे हम खुद बनाते है। गांव के लोग वन्दे भारत ट्रेन को नहीं देखे है मोबाईल के जरिये ग्रामीण इस ट्रेन के बारे मे जानकारी मिली है।हमने वन्दे भारत का रूप देकर लोगों को इस ट्रेन के बारे मे बताने का प्रयास किया है। अब मुझे भी लगता है की मै अपने घर मे नहीं वन्दे भारत ट्रेन मे हूं।

    पूर्णिमा छात्रा कलाकार

    वहीं सोहराय मे गांव के बीच वन्दे भारत लोगों को खूब भा रहा है। सुष्मिता का कहना है की हम गांव वाले कभी इस ट्रेन मे सफर नहीं कर सकते हमने इसे देखा भी नहीं है लेकिन गांव की बेटी पूर्णिमा ने अपनी कला के जरिये वन्दे भारत एक्सप्रेस बनाकर दिखाने का काम किया है।

    सुष्मिता ग्रामीण
    गोद मे बच्चा लिए हुए।
    बच्चे ट्रेन को देख कर खूब मस्ती कर रहे है की उनके गांव मे नया ट्रेन आ गया है।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleओड़िसा राज्य के महामहिम राज्यपाल के पद कों संभालने के उपरांत शनिवार कों पहली बार अपने गृह जिले जमशेदपुर पहुंचे
    Next Article बाल मेला में राष्टीय शिक्षा नीति पर होगा विशेष सेमिनार

    Related Posts

    बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई: कांग्रेस

    May 14, 2025

    ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है, विपक्ष को ‘अवांछित’ सवाल नहीं उठाने चाहिए : भाजपा

    May 14, 2025

    छत्तीसगढ़ में 21 दिन चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली मारे गए, 18 जवान भी घायल

    May 14, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई: कांग्रेस

    ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है, विपक्ष को ‘अवांछित’ सवाल नहीं उठाने चाहिए : भाजपा

    छत्तीसगढ़ में 21 दिन चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली मारे गए, 18 जवान भी घायल

    बैकुंठ शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दीं श्रद्धांजलि

    ऑपरेशन सिंदूर की गौरवगाथा और भारतीय सेना के पराक्रम को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा की सभी तैयारियां हुई पूरी

    चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक माप (दौड़) परीक्षा के प्रथम दिन फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सफल अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में हुए सम्मिलित,कुल 584 अभ्यर्थियों में से 31 रहे अनुपस्थित

    आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर 15 मई को गदरा में

    जमशेदपुर पुलिस को धन्यवाद : ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर

    भारत के 52 वे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर गवई को राजेश शुक्ल ने बधाई दी

    शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालिगुमा, झारखंड राज्य का पहला अर्बन– पीएचसी जिसे मिला NQAS सर्टिफिकेट

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.