दिनांक 15 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2023 तक “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर एवं निकाय के वार्ड स्तर पर होने वाले आयोजन को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आहूत बैठक संपन्न*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर दिए आवश्यक एवं अहम दिशा निर्देश
15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का होगा आयोजन
प्रत्येक शिविर में 100 पौधों का करें वितरण – उपायुक्त
आज दिनांक 09.11.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में *”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम* के आयोजन एवं तैयारियों को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक किया।
*कार्यक्रम का करें वृहत प्रचार प्रसार*
उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष राज्य सरकार के निर्देश पर *”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम को इस वर्ष दिनांक 15 नवम्बर से 29 दिसम्बर 2023 तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर किया जाना है।
कार्यक्रम के आयोजन हेतु पंचायवार एवं निकाय के वार्डवार स्थानों का चयन कर लिया एवं कार्य योजना तैयार कर लिया गया है। ऐसे में कार्यक्रम के आयोजन एवं शिविर से जुड़े सभी तैयारियां को समय से पूर्ण करने एवं इसके व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिया।
*सभी अधिकारी निष्ठापूर्वक करेंगे अपने दायित्वों का निर्वहन; लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई*
उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अंतर्गत सभी संबंधित पदाधिकारी *”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम* को लेकर निष्ठापूर्वक अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, सभी अधिकारी निर्धारित तिथियों को अपने अपने प्रखंड, निकाय के निर्धारित स्थलों में स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम का सफल आयोजन कर आमजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देंगे एवं उनकी शिकायतों को सम्मानपूर्वक सुनेंगे तथा ऑन द स्पॉट इसका समाधान करेंगे। इसके अलावा अपने स्तर से स्थानीय जनप्रतिनिधि गण को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे। किसी भी स्तर से कोई पदाधिकारी के द्वारा उक्त दायित्व/कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसका पर्यवेक्षण हम स्वयं करेंगे।
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही यह प्रयास होगा कि व्यक्तिगत योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू किया जा सके, अर्थात् कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने हेतु विशेष व्यवस्था की जायेगी। शिविर में आने वाले लोगों के लिए बैठने, पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी तैयारी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
*लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट करेंगे समाधान*
उपायुक्त ने आगे कहा कि आयोजित शिविरों में आम जनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस दौरान आम जनों से योजनाओं एवं समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त किया जाएगा एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन भी किया जाएगा, जिसकी प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट करना अनिवार्य होगा।
*फोकस्ड एरिया एवं बेनिफिशियरी ओरिएंटेड योजनाओं से संबंधित आवेदनों पर करेंगे समुचित कार्रवाई*
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अन्तर्गत फोकस्ड एरिया अन्तर्गत आवेदन पत्र को प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे। जिसमें अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति / आय / जन्म / मृत्यु/दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए सम्बन्धित एफआरसी द्वारा आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
फोकस्ड एरिया के अतिरिक्त बेनिफिशियरी ओरिएंटेड वैसी योजनाएँ जिन्हें राज्य सरकार सैचुरेशन मोड में लागू करने के लिए कृतसंकल्पित हैं, जैसे सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण आदि के लिए भी छूटे हुए व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे, ताकि उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके।
*हरेक शिविरों में 100 पौधों का करें वितरण*
उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों एवं निकायों में लगने वाले शिविरों में प्रत्येक शिविरों में कम से कम 100 पौधों का वितरण अवश्य करेंगे, साथ ही पौधे के रख रखाव को लेकर भी लोगों को जागरूक करेंगे।
*इच्छुक एवं योग्य लोगों को वनपट्टा दें*
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को वन पट्टा दें, जो भी दावा प्राप्त हुए हैं उसका जल्द से जल्द दावा का निराकरण कर लाभ दें। इस योजना में कहीं कोताही नहीं बरतेंगे, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।
इसके अलावा उन्होंने ऑन द स्पॉट परिसम्पतियों / सरकारी लाभों का वितरण भी किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक शिविर में ही लाभुकों के बीच योजनाओं से संबंधित लाभों / परिसम्पतियों का वितरण किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन, आय/जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन, आधार/राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से जुड़े शिकायतों को शिविर में दर्ज करने एवं उसी दिन ऐसी शिकायतों का समाधान करने का निर्देश दिया। किसी कारणवश उस दिन उक्त शिकायतों का समाधान नहीं हो पाता है तो अधिकतम 7 दिनों के अंदर निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।
*प्रखंडों में जिले के वरीय पदाधिकारी जाकर अपनी उपस्थिति में करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान*
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रखंडवार वरीय पदाधिकारी नामित किए गए हैं, जिसमें जामताड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी, नारायणपुर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नाला, अपर समाहर्त्ता, करमाटांड़ विद्यासागर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, फतेहपुर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं कुंडहित के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को नामित किया गया है। वहीं सम्पूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, जामताड़ा रहेंगे तथा नोडल पदाधिकारी के रूप जिला भू अर्जन पदाधिकारी रहेंगे।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कीर्तिबाला लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।