धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आहूत बैठक संपन्न
अधिक से अधिक किसानों को लैम्पस में करें निबंधन; सुयोग्य किसानों से करें धान की खरीदारी – उपायुक्त
आज दिनांक 09.11.2023 को धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि धान की खरीददारी सुयोग्य किसानों से करना सुनिश्चित करें। धान खरीद में बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, लैम्पस के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला के अधिक से अधिक किसानों का निबंधन हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द मिलों को टैगिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही विगत वर्षों में राइस मिलों के द्वारा किए गए कार्य संतोषजनक हैं, की नहीं एक बार समीक्षा करने का निर्देश दिया, ताकि उसके उपरांत ही मिलों का टैगिंग किया जाय।
*इनकी रही उपस्थिति*
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खलखो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।