बाबा बुड्ढा जी का जन्म उत्सव मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब आजाद बस्ती जेम्को में।
आज बाबा बुड्ढा जी के जन्म उत्सव में सिख नौजवान सभा आजाद बस्ती जेम्को की तरफ से मनाया गया पहले सुखमणि साहिब का पाठ किया गया उसके बाद। कथावाचक हरविंदर सिंह के द्वारा संगत को निहाल किया गया गुरु नानक साहिब सहित पहले 8 पातशाही के दर्शन अपने हाथ से पांच गुरु साहिबान के गुरता गद्दी ग्रहण करने के समय हरमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ के पहले प्रकाश के समय पहले प्रमुख ग्रंथि होने का उच्च पद और सामान हासिल किया। उसके बाद भाई प्रदीप सिंह कीर्तनी जथा के द्वारा संगत को कीर्तन के साथ जोड़ा गया। उसके बाद अरदास हुई और गुरु का टूट लंगर वितरण हुआ। मौके पर उपस्थित जगदीश सिंह, सरदूल सिंह, जगविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, करनदीप सिंह, सरजीत सिंह और आदि अन्य उपस्थित थे।