आज दिनाँक 18.10.23 बुधवार को लायंस क्लब पाकुर विशाल द्वारा सेंट जोशेफ स्कूल में पीस पोस्टर कांटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमे वर्ग 7 और 8 के 23 बच्चों ने भाग लेकर डेयर टू ड्रीम थीम पर स्कैच बनाया जिसमे प्रथम वर्ग 8 के प्रियांशु सरकार, द्वितीय वर्ग 7 के स्तनिष हांसदा,तृतीय वर्ग 8 के आर्य भगत आये।प्रथम,द्वितीय, तृतीय के साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और अल्पाहार भी दिया गया। पीस पोस्टर कांटेस्ट अंतरास्ट्रीय लायंस क्लब का कार्यक्रम है जिसमे विश्व के सभी क्लब से विजयी प्रतिभागियों में से एक को अंतरराष्ट्रीय बिजेता घोसित किया जाता है और पुरस्कृत किया जाता हैं।आज के आयोजन के लिए सेंट जोशेफ स्कूल के फादर सहित सभी शिक्षक का लायंस क्लब पाकुर विशाल आभार व्यक्त करते हैं।आज के आयोजन में क्लब के अध्यक्ष मंजीत रजक,सचिव प्रमोद डोकानिया, ब्रजमोहन साह, महेश पटेल,सुशील शर्मा,निर्मल जैन,सुरेश बाकलीवाल, संतोष केजरीवाल, बिनोद टिबरेवाल उपस्थित थे।