चलो करें आवास पूरा” अभियान के तहत आज ग्रामीण विकास विभाग के राज्य स्तरीय टीम ने फतेहपुर, नाला एवं जामताड़ा में लाभुक दिवस का किया निरीक्षण, आवास निर्माण जल्द पूरा करने हेतु दिए निर्देश
आज दिनांक 05.10.2023 को राज्य ग्रामीण विकास विभाग अनुसमर्थन दल के सदस्यों ने जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर, नाला एवं जामताड़ा प्रखंड में “चलो करें आवास पूरा” अभियान के तहत लाभुक दिवस का निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण कार्य राज्य से आए टीम में उपनिदेशक मनरेगा, श्री अनुपम भारती, प्रशाखा पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग, श्री मनोज कुमार, सहायक अभियंता मनरेगा श्री प्रेम शंकर गुप्ता ने जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के पालाजोरी पंचायत, नाला प्रखंड के महुलबना पंचायत एवं जामताड़ा प्रखंड में “चलो करें आवास पूरा अभियान” अंतर्गत लाभुक दिवस का निरीक्षण किया। इस दौरान उपनिदेशक मनरेगा एवं अन्य सदस्यों ने लंबित आवास के लाभुकों को आवास समस्या के निराकरण एवं 10 अक्टूबर तक लंबित सभी आवासों को पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक पीएम आवास ग्रामीण, संबंधित प्रखंड समन्वयक, मनरेगा बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनप्रतिनिधी आदि मौजूद रहे।