उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित
आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने कई अहम बिंदुओं पर दिए आवश्यक एवं अहम दिशा निर्देश
आज दिनांक 29.09.2023 को समाहरणालय जामताड़ा के सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
*विभिन्न बिंदुओं पर हुई समीक्षा*
बैठक में छात्र छात्राओं के नामांकन एवं ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर प्रविष्टि, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के नामांकन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, पोशाक वितरण, खोले गए बैंक खाता की समीक्षा, राइट टू एजुकेशन के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, ई विद्या वाहिनी में शिक्षकों की उपस्थिति, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन, सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हम सबों का दायित्व है कि बेहतर शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने विद्यालयों में नियमित रूप से अच्छी शिक्षा देने के लिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*पहली क्लास में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन करवाएं – एक भी बच्चे ड्रॉप आउट नहीं हो*
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने जिले के सभी विद्यालयों में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधीक्षक ने उपायुक्त को बताया कि गुरु गोष्ठी में सभी शिक्षकों को शत प्रतिशत नामांकन हेतु निर्देशित किया है। इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में अनामांकित एवं छिजित बच्चों को पुनः विद्यालय में नामांकन कराया गया है, जिससे कक्षा 1 में नामांकन में सुधार हुआ है। उपायुक्त ने नामांकन को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे किसी भी परिस्थिति में ड्रॉप आउट नहीं होने चाहिए। उन्होंने पहली कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन के साथ प्रतिदिन विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षावार नामांकन की स्थिति की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि कक्षा 1 से 5 तक में में कुल 76283 छात्र छात्राएं, कक्षा 6 से 8 में 43587, कक्षा 9 से 10 में 17152 एवं कक्षा 11 से 12 में 7148 छात्र छात्राओं का नामांकन किया गया है।
उपायुक्त ने ग्राम स्तर पर गठित विद्यालय शिक्षा समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य, बुद्धिजीवी व्यक्तियो के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को मोटिवेट करवाते हुए उसे पढ़ाई से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी बच्चे निर्धारित स्कूल ड्रेस कोड में आएं, साथ ही शिक्षक भी ससमय प्रोफेशनल ड्रेस पहन कर विद्यालय पहुंच कर अपनी जिम्मेवारियों को समझते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। शिक्षक अथवा गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है, इस मर्यादा को बनाए रखें। वहीं इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में चालू शैक्षणिक सत्र में नामांकन को लेकर समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत सीटों पर नियमानुसार नामांकन सुनिश्चित करने के अलावा अच्छी पढ़ाई एवं शिक्षकों की भी उपस्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने राइट टू एजुकेशन के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन की समीक्षा करते हुए आवश्यक जानकारी ली एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी। विद्यालयों में शिक्षक समय से विद्यालय आएं एवं ई विद्यावहिनी एप के माध्यम से अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया।
*शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का बैंक खाता खोलना सुनिश्चित करें*
इसके अलावा बैठक में नामांकित बच्चों में से छूटे हुए बच्चों के बैंक खाता खुलवाने की समीक्षा की। जिसमें जिले के विभिन्न बैंकों सहित पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खोलने हेतु भेजे गए आवेदनों की समीक्षा की गई। उपायुक्त को बताया गया कि कुल एनरोल्ड 1 लाख 42 हजार 218 छात्र छात्राओं में से जिन छात्रों के बैंक खाते नहीं खुले हैं, संबंधित पदाधिकारी एवं एलडीएम को इस पर विशेष प्राथमिकता देते हुए चिन्हित करते हुए शत प्रतिशत बच्चों के बैंक अकाउंट खोलने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बैठक के क्रम में इसके अलावा कक्षा 1 से 8 तक डीबीटी के माध्यम से पोशाक राशि के वितरण की समीक्षा में बताया गया कि डीबीटी के प्रथम फेज में के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया है, साथ ही अन्य छूटे हुए बच्चों के राशि भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं बैठक में इसके अलावा विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, बेंच डेस्क, शौचालय, चहारदीवारी, रंगरोगन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, बीईईओ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।