कुंडहित माजपाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर पर अमृत उत्सव मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाजपा नेत्री बिथिका झा कुंडहित प्रखंड के महामंत्री प्रनब नायक बाबन नायक एवं भाइयों बहनों माताओ सभी जनता उपस्थित रहे और जश श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्य को सफल किया दुर्गा मंदिर में पवित्र मिट्टी उठाकर अमृत कलश पर अर्पण किया गया सभी ने पूरा हर्ष के साथ जय श्री प्रधानमंत्री को समर्थन किया मैं बिथिका का झा सभी को धन्यवाद देती हूं की इस कार्यक्रम में सभी देवतुलय जनता ने समर्थन किया वंदे मातरम भारत माता की जय