नाथन लियोन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ने चार दिन में ही जीता पहला टेस्ट
पर्थ : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 360 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। ये दोनों देशों के बीच टेस्ट में रनों (360) के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है। अब पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया से लगातार 15 टेस्ट हार चुका है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से आखिरी बार 1995 में टेस्ट मैच जीता था। तीन टेस्ट मैच की सीरीज का निर्णायक मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। वैसे भी घर में ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। पिछले 35 घरेलू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 26 में जीत हासिल की तो पांच मैच ड्रॉ खेले हैं, जो चार टेस्ट टीम हारी है वो सारे भारत के खिलाफ ही है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शानदार 164 रन की बदौलत अपनी पहली पारी में 487 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 271 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 216 रन की बड़ी लीड मिली। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 233 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट जीतने की कोशिश में लगे पाकिस्तानी टीम के सामने 450 रन का विशाल लक्ष्य रखा था।
स्पिनर नाथन लियोन ने मैच के चौथे दिन अपना 500वां टेस्ट विकेट लेते हुए पाकिस्तान को दूसरी पारी में सिर्फ 89 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिकने का जज्बा नहीं दिखा सके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 233 रन बनाकर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि लियोन के हिस्से में दो विकेट आए। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मार्श ने 90 और नाबाद 63 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया।