– बोकारो जिला के बेरमो में मुहर्रम का जुलूस मातम में बदला, खेतको में ताजिया का जुलूस 11 हजार के हाइटेंशन तार से सटा 10 घायल,तीन की स्थिति नाजुक.
शनिवार को बोकारो जिला के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में मुहर्रम का जुलूस उस वक्त मातम में बदल गया जब स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला.ताजिया उठाने के क्रम में उपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन में सट गया.तार में सटने से ताजिया के जुलूस में रखा बैट्री ब्लास्ट कर गया जिससे दस लोग घायल हो गये हैं.
घटना के बाद खेतको में परिजनों एवं लोगों के बीच चीख पुकार मच गई.लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए लाया.अस्पताल में एम्बुलेंस मौजूद नहीं रहने और बदइंतजामी को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया.घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है.
वहीं जूलुस के दौरान जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा,सर तन से जुदा जैसे भड़काऊ नारेबाजी भी करते हुए सुना जा रहा है.