एकलब्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल चारू का सांसद एवं विधायकों ने किया उद्घाटन।
(चतरा)। एकलब्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल, चारू का भव्य उद्घाटन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सांसद व विधायकों ने फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जीप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी, प्रमुख इंदु कुमारी, मुखिया रवीना देवी, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित, अंचल अधिकारी मनोज कुमार गोप, बीडीओ सुनील प्रकाश, राजेंद्र राम, सुबोध सिंह सहित कई अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विद्यालय की प्रचार्या सृष्टि बारला और हिमालय दास ने अतिथियों का स्वागत किया।
सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि यह स्कूल क्षेत्र के आदिवासी एवं वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव है।
विधायक जनार्दन पासवान और उज्ज्वल दास ने भी स्कूल के उद्घाटन को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।विद्यालय परिसर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसे अतिथियों ने सराहा। समारोह के अंत में अतिथियों ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की।