सांसद बिद्युत बरण महतो का तूफानी जनसंपर्क जारी, कई गांवों का किया दौरा
जनता की आवश्यकताओं को पूर्ण करने की दिशा में किया काम, उनके सपनों को पूरा करना है लक्ष्य : विद्युत महतो
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद सह जमशेदपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार विद्युत महतो के प्रचार अभियान का काफ़िला बढ़ता हुआ गुरुवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचा। इस दौरान विद्युत महतो ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण इलाकों में पदयात्रा कर जनसंपर्क किया। गुरुवार को सांसद ने घाटशिला विधानसभा बाँधडीह सालबनी, आमचुड़ीया, कांसिया, केशरपुर, पिंड्राबाद, पहाड़पुर, फुलपाल, कालचीती, हिरागंज, चापड़ी, बांधडीह, पुनगोड़ा, घटिडुबा, हुलुंग, बड़ाजुड़ा आदि गाँवो में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के क्रम में गाँव की समस्याओं को भी सूचीबद्ध कर उनके निराकरण का हरसंभव भरोसा दिया। इस दौरान सांसद ने जगह-जगह समर्थकों के संग सभा को भी संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए विद्युत महतो ने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण परिवेश में जीवन बसर कर रहे लोगों के हितों की सबसे ज्यादा चिंता की है। सरकार बनने के पहले दिन से ही सभी कल्याणकारी योजनाएं गरीब जनता के उत्थान के लिए लागू किए गए। आज हर घर शौचालय, घरों में बिजली की निर्वाध आपूर्ति, मुफ्त गैस व चूल्हे का कनेक्शन, किसान सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, कन्यादान योजना व गांव में पुल व सड़कों का निर्माण ये सभी योजनाएं ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के जीवन में सीधा प्रभाव रखते हैं। कहा कि अभी तो भाजपा ने आवश्यकताओं को पूर्ण करने की दिशा में कार्य किया है, आपके सपनों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करना बाकी है और जब तक हम इसे पूर्ण नहीं करेंगे, विश्राम नहीं करेंगे, बैठेंगे नहीं। जनसंपर्क के दौरान सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की