जामताड़ा: बुधवार को एसपी अंशुमन कुमार के निर्देश पर बागडेहरी थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी!बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने किया!बैठक के दौरान सभी ने अपनी-अपनी राय रखी!वही बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि सभी अपने-अपने घर में शांति पूर्वक तरीके से पर्व मनाये!कहा कि कोविड-19 को देखते हुये जुलूस नही निकालना है!वही कोविड-19 को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि बिना वजह कोई घर से न निकले!सोशल डिस्टेंसींग का पालन करे!जिला प्रशासन की ओर से पंचायत स्तर पर कोरोना टेस्ट चलाया जा रहा है!थाना प्रभारी ने अपील करते हुये लोगों को अपने-अपने गांव में जाकर लोगों से कोरोना टेस्ट कराने के लिए जागरूक करने की अपील किया!मौके पर एएसआई चरण बोपेई,एएसआई रामेश्वर ठाकूर,सेवानिवृत्त शिक्षक हारा धन मुर्मू, कुतुबुद्दीन खान, अतावर खान, जोहार लाल, भुट्टु खान, प्यार अली आदि मौजूद थे!