मिनटों में ही दो कार्यपालक अभियंता और दो सहायक अभियंता हुए हाजिर
*जनसुविधा प्रतिनिधियों की बैठक*
*जनसुविधा प्रतिनिधियों संग चलती बैठक में सरयू राय ने अफसरों को किया फोन*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर*। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को अपने बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय में जनसुविधा प्रतिनिधियों की जरूरी बैठक की। इस बैठक में बिजली, पानी और साफ-सफाई का मुद्दा जोर-शोर से उठा। बैठक में
मानगो क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जनसुविधा प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्याओं की जानकारी श्री राय को दी। श्री राय को बताया गया कि ओल्ड सुभाष कालोनी, संजय पथ में रोड नं. 2 से 6 तक, शंकोसाई के रामनगर और श्यामनगर, शंकोसाई, रोड नं. 5 में जेपी स्कूल के पीछे, एकता नगर, मानगो पोस्ट आफिस रोड में गौड़ बस्ती, शांतिनगर, कृष्णानगर, लक्ष्मणनगर, मुंशी मोहल्ला, मजार लाइन, डिमना रोड में महेन्द्र मैरिज के पीछे गुडरू बासा, तिर्की मैदान, ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित रोड नं. 18 वेस्ट तथा कुली रोड आदि इलाकों में सही तरीके से पानी नहीं आ रहा है।
इन समस्याओं को सुनते-सुनते श्री राय ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता को फोन किया और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। फोन पर ही श्री राय ने उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। जब यह बैठक चल ही रही थी, तभी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता आ गये। बैठक खत्म होने के बाद इन अधिकारियों के साथ श्री राय ने अलग से बैठक की और कहा कि जनसुविधा के जो भी कार्य हैं, वो बिना किसी विध्न के पूर्ण हों।
बैठक में बिजली और पेयजल से संबंधित नागरिकों की विभिन्न कठिनाईयों को चिन्हित किया गया। विशेषकर गर्मी में लोड बढ़ने के कारण पावर कट कट की समस्या को लेकर चर्चा की गई। यह निर्णय हुआ कि वर्तमान में 100 केवीए ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर 200 केवीए किया जाएगा और जहां जरूरी है, वहां नये ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिन्हित किये जाएंगे।
बैठक में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण संबंधी कार्य के प्रतिनिधि नीरज सिंह, जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के जनसुविधा प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद, मानगो नगर निगम क्षेत्र के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सोनारी के जनसुविधा प्रतिनिधि रवि ठाकुर, कदमा के जनसुविधा प्रतिनिधि अनुज चैधरी, बिष्टुपुर के जनसुविधा प्रतिनिधि सन्नी सिंह, साकची के जनसुविधा प्रतिनिधि विवेक पाण्डेय, मानगो के जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह, उलीडीह के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत तथा आजादनगर मंडल के जनसुविधा प्रतिनिधि निसार अहमद शामिल थे।