सरयू राय ने मानगो ट्रैफिक जाम को लेकर फिर की उपायुक्त से बात
*प्रशासन नहीं मानेगा तो जनता दिन में गाड़ियों को रोकेगी, मैं उनके साथ रहूंगा*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मानगो में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के बारे में मैंने आज फिर दूरभाष पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से वार्ता किया और कहा कि प्रशासन जाम की समस्या को गंभीरता से ले और उसके लिए ठोस उपाय करे. मैंने उपायुक्त को याद दिलाया कि मैं विगत छह दिनों से इस बारे में जमशेदपुर प्रशासन और पुलिस का ध्यान आकृष्ट कर रहा हूं पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. दो दिन पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक होने की सूचना समाचार पत्रों से मिली पर उसका भी कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला है.
उन्होंने कहा कि मैंने उपायुक्त से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि प्रशासन सबसे पहले जमशेदपुर में भारी वाहनों के नो इंट्री के समय में बदलाव करे. दिन में किसी भी भारी वाहन को जमशेदपुर में प्रवेश करने की इजाजत न दी जाए. रांची की तरफ से डोभो होकर आने वाले भारी वाहनों तथा सरायकेला की ओर से आने वाले भारी वाहनों को केवल रात में 12 से सुबह 6 बजे तक ही जमशेदपुर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाए. दिन में इन वाहनों को जमशेदपुर में, मुख्य रुप से टाटा स्टील की फैक्ट्री में जाने के लिए दी जाने वाली ढील मानगो पुल पर जाम का कारण बन रहा है.
मैंने उपायुक्त के ध्यान में यह बात भी लाया कि यदि प्रशासन जमशेदपुर में भारी वाहनों की दिन में इंट्री बंद करने में आनाकानी करेगा तो बाध्य होकर जाम से जूझ रही जनता को खुद आगे आकर दिन में भारी वाहनों की इंट्री बंद करानी पड़ेगी. ऐसी स्थिति में मैं आम जनता के साथ खड़ा रहूंगा, क्योंकि मेरी प्राथमिकता आम जनता को सुविधा दिलाने की है.