जनता दरबार मे आपके द्वार आई है सरकार करने सबका समाधान:– मंत्री सहिस
आज दिनाँक 5 जुलाई 2019 को दोपहर 1 बजे से ओमनी हाइट बिल्डिंग के नीचे बीएड कालेज के समीप बिरसानगर में जनता दरबार लगाई गई,जिसमे सैकड़ो लोगो की फरियाद सुनी गई,कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसु पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह जबकि स्वागत राजेश कर्मकार,और धन्यबाद माणिक मल्लिक कार्यक्रम का संचालन श्री के पी सिंह जी ने किया
जनता दरबार मे बतौर मुख्यातिथि के रूप में मंत्री झारखण्ड सरकार श्री राम चन्द्र सहिस ने बारी बारी से लगभग दर्जनों लोगों की समस्या सुनी और कहा कि आज जनता दरबार के माध्यम से सरकार आपके पास आई है और आपके बातो को सुनने समझने और उसका निराकरण हेतु हर सम्भव सतत प्रयास किया जायेगा,साथ ही आप सभी जनता से अपील किया कि सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है जल शक्ति इसके लिए आप सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी ले और जल संचय के लिए आप सभी एकजुट होकर कैसे जल संचय करने का संकल्प ले और जल को बर्बाद नही करे ताकि आने वाला भविष्य आपके हाथों में रहे वन विभाग द्वारा भी इस दिशा में कार्य किया जा रहा है मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि जनता से सीधा संवाद कर जनता से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे…
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*:–
गणेश सोलंकी,प्रो.रविशंकर सिंह,संजय मालाकार,प्रकाश विश्वकर्मा,संजय सिंह,अप्पु तिवारी, मनोज गुप्ता,अजित कर्मकार,भाजपा मंडल अध्यक्ष घोड़ाबांधा जितेंद्र कुमार, फनी भूषण महतो,सविनय सिंह,श्रीमंत मिश्रा,रामकृष्ण महतो,अनाथ कुम्भकार,सरकार महतो
⭕जनता दरबार मे समस्या को रखते लोग⭕
✔जनता को प्रमुख मांगे जिनकी निराकरण तुरन्त करने की दिशा निर्देश दी गई है जैसे
✔हुरलुंग कालीमंदिर से साक्ची तक बस सेवा शुरू हो
✔चटर्जी कालोनी में बिजली हेतु बिजलो खंबा और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग,
✔ स्वच्छता को लेकर जुस्को द्वारा गुरुद्वारा बस्ती के बगल में ऋषि अपार्टमेंट में कचड़ा उठाव हेतु जुस्को प्रबंधक से पहल करने की मांग
✔ लुआबासा पंचायत के लिए पानी समेत कई समस्याओं के निराकरण करने की माँग
✔ क्षेत्र में वोटर कार्ड के समस्या को भी दूर करने का प्रयास करने की मांग
✔ सरकारी जमीन पर पैसा लेकर और घर नही बनने देने की समस्या (महिला )
✔भाजपा घोड़ाबांधा मंडल ने भी दिया अपनी मांग पत्र
✔सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने भी दिया अपनी मांग पत्र
जनता दरबार मे अपनी समस्या को रखते हुए मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रसाद ,जय कुमार बाबू,शेखर डे, डी डी सेन, रवि किशन जी कमलेशवर सिंह,रजत कुमार शर्मा,अभिजीत बनर्जी,हुरलुंग पंचायत की मुखिया आशा देवी,पंचायत सदस्या मंजू देवी,परमिला देवी,सन्ध्या मुंडा,समेत कई लोगो ने अपनी समस्या रखी ..!
हुरलुंग पंचायत अंतर्गत लुआबासा में शहीद निर्मल महतो भवन का शिलान्यास झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस जी ने किया