दुर्गा पूजा घूमने के दौरान आपसी विवाद में हुई चाकू बाजी, 21 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, हत्यारों की जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
दुर्गापूजा घूमने के दौरान बाइक सवार युवकों ने विवाद के बाद पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत कदमा स्थित उलियान के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम देवराज पिल्ले (21) बताया जा रहा है। घटना रविवार तड़के करीब चार बजे बिष्टुपुर एल रोड स्थित एसएनटीआई के पास की है। रविवार को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव परिजनों को सौंप दिया गया। देवराज दो दिनों के बाद टाटा स्टील कंपनी में किसी वेंडर के अंदर काम करने जाने वाला था।
उसके काम को लेकर सभी कागजी कार्रवाई भी हो गयी थी। लेकिन उससे पूर्व यह घटना घट गयी। मृतक के दोस्त गौतम महतो ने बताया कि शनिवार की रात को चार दोस्त गौतम महतो, अंकित,कुंदन और विशाल सभी देवराज के घर पर आये। इसके बाद दो बाइक से सभी दुर्गा पूजा घूमने के लिए निकले। पूरा शहर घूमने के बाद वे लोग बिष्टुपुर एसएनटीआइ के सामने आये और यहां से सभी अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर कई बाइकर्स आये और उन लोगों की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गुट में विवाद शुरू हो गया।
इसी दौरान बाइकर्स गैंग के लड़कों ने फोन कर करीब 20-25 लड़कों को बुला लिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट के दौरान ही एक युवक ने चाकू निकला और देवराज के पेट, पीठ और जांघ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद सभी मौके से बाइक लेकर फरार हो गये। खून देखने के बाद सभी दोस्तों ने मिल कर उसे टीएमएच पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद देवराज के पिता आर पिल्ले और परिवार के कई लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस भी आनन-फानन में टीएमएच पहुंची, जहां पुलिस का परिजनों ने विरोध भी किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि इस कांड में जो भी लोग शामिल होंगे, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस हत्यारों की तलाश के लिए सीसीटीवी को खंगाल रही है। पुलिस के काफी समझाने के बाद मृतक के परिजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजवाया।