*सरायकेला खरसावां ऑटो यूनियन के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए शिव मंदिर और गम्हरिया पंचायत के राधे कृष्ण मंदिर में भगवान से प्रार्थना किया*
सरायकेला खरसावां ऑटो यूनियन के सदस्यों को जब पता चला के हमारा भाई गरीबों का हमदर्द आंदोलन की उपज मजदूर भाई बहनों की आवाज झारखंड सरकार के मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी covid-19 पॉजिटिव पाए गए तो सरायकेला खरसावां ऑटो यूनियन और बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के नेतृत्व में मंत्री महोदय की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए और पूरे भारत देशवासियों के लिए आज आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 4 के शिव मंदिर में और गम्हरिया पंचायत के राधे कृष्ण मंदिर में भगवान से प्रार्थना किया गया इस कार्यक्रम में सुनील ,छोटू,राजू ,प्रदीप ,उमेश ,राजकुमार,अमित,साधु ,लखींद्र,अजय,पवन ,बच्चू ,सोनू,मुंडा,कमलेश,रणधीर,सूरज,पंकज,आशिष,पप्पू ,ओम सिंह,दीपक ,गुरुदेव ,संजय,अमर ,गौतम ,अमरजीत, पूनम देवी, वीणा देवी, रेशम देवी उपस्थित थी..
*भाजपा नेता कुणाल सारंगी को कांग्रेस ने लिया आड़े हाथों*
भाजपा नेता कुणाल षाडंगी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला काँग्रेस के वरीय महासचिव मनोज झा ने कहा है कि झारखंड में भाजपा सरकार कई वर्ष तक शासन किया, झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री श्री डाoदिनेश षाडंगी रहे , मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री रघुवर दास रहे परन्तु एम जी एम हॉस्पिटल के व्यवस्था मे कोई सुधार नहीं कर सके बल्कि एम जी एम हॉस्पिटल की व्यवस्था दिन प्रतिदिन चरमराती रही और भाजपा नेताओं के कान जू तक नहीं रेंगा. कोल्हान के एकमात्र बड़ी सरकारी अस्पताल एम जी एम जिसमे आम जनता अपना ईलाज करती है ऐसे अस्पताल के सुधार हेतु कभी सार्थक प्रयास नहीं किया गया.वर्तमान के स्वास्थ्य मंत्री के पदभार संभाले मात्र दो वर्ष हुए हैं परन्तु उनकी प्रगतिशील विचार और तत्परता से एम जी एम हॉस्पिटल में क्रमबद्ध सुधार जारी है शायद कुणाल षाडंगी ने कोरोना के कहर को करीब से नहीं अनुभव किया है कोरोना के कहर में एम जी एम अस्पताल और सदर अस्पताल ने निजी अस्पतालों से बेहतर सेवा प्रदन की है. संदेह अगर कोई लापरवाही हुई है तो उसपर कार्यवाई होनी चाहिए,किसी की जान गई है तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है परन्तु मानवीय मूल्यों पर और किसी की मौत पर राजनिति नहीं होनी चाहिए.कुणाल षाडंगी विधायक रहते स्वयम कितने बार एम जी एम अस्पताल पर सदन में आवाज उठाए थे उनका एम जी एम अस्पताल के सुधार हेतु क्या प्रयास रहा ये वे स्वय बताए l जनता जागरूक है जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास न करें l जमशेदपुर की जनता स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी पर भरोसा करती है और हमें विश्वास और पुरा भरोसा है कि बन्ना गुप्ता के कार्यकाल में ही एम जी एम अस्पताल में सुधार होगा क्यूँकि यहाँ की जनता बन्ना गुप्ता जी की कार्यशैली और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही तथा जिम्मेदारी के निर्वाह करने की वचन बद्धता से भली भाँति परिचित है l बन्ना गुप्ता जी ने जमशेदपुर की जनता को अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करने का वादा किया है और हमें पुरा विस्वास है कि वे ससमय अपना वादा पुरा करेंगें l
रिपोर्ट:निजाम खान
व्हाट्सएप:8210472858