आकांक्षी प्रखण्ड के सदर्भ में मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवकों के संग बैठक की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिनांक 27.02.2023 को माननीय प्रधानमंत्री के संग हुई संवाद में दिए गए निर्देशों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रखंड के अंतिम छोड़ तक विकास करनी है इसके लिए सभी प्रकार के योजनाओं को लेनी है तथा रणनिति तैयार किया गया तथा मुखिया द्वारा दिए गए सुझाव की जानकारी प्राप्त की गई।
सभी मुखियाओ को निर्देश दिया गया कि पंचायत अन्तर्गत सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करके उक्तों केन्द्रों में संबंधित कर्मचारी ससमय उपस्थित नहीं होते है यह समय में केन्द्र नहीं खोला जाता है तो इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय में सौपेगें। 24 घंटों के अन्दर उनपर कार्यवाही किया जाएगा। पदाधिकारी द्वारा मुखिया को निर्देशित किया गया कि विद्यालय एवं अंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चें आ रहे है कि नहीं, जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे है उनके अभिभावकों को प्रेरित करके उनके बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाए आदि के बारे में निर्देश दी गई। जेएसएलपीएस को
अत्योदय कार्ड, 15 वित्त आयोग में आवंटित राशि को जल्द से जल्द खर्च करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत सभी पंचायतों में अधिक से अधिक योजना को लेकर ससमय पूरा करके। ग्राम रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि पंचायत के सभी राजस्व ग्राम में पंाच-पांच योजना लेनी है। पंचायत सचिवों को पंचायत को दुरूस्त करने का निर्देश दी गई कि किसी भी प्रकार लापरवाही होती है तो संख्त कार्रवाही की जाएगी। बैठक में प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।