न्यायालयो मे हिंदी की महत्ता और बढ़ाने की जरुरत ताकि लोग निर्णयो को समझ सके :राजेश शुक्ल
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आठवां श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज श्री नाथ विश्वविद्यालय के अंतराष्ट्रीय हिंदी महोत्सव मे सम्मानित अतिथि के रूप मे सम्बोधित करते हुवे कहा की निचली अदालतो मे हिंदी पहले से ही महत्वपूर्ण है लेकिन उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय मे भी इसकी महत्ता बढ़ी है इसको और महत्वपूर्ण बनाने के प्रयास जारी है, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की प्रति हिंदी सहित अन्य भाषाओ मे भी मिल रही है यह सर्वोच्च न्यायालय का सराहनीय कदम है
श्री शुक्ल ने झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री आनन्द सेन के निर्णयो की सराहना की और हिंदी के उत्थान मे उनके प्रयास की प्रशंसा भी की तथा श्री नाथ यूनिवर्सिटी को अंतराष्ट्रीय हिंदी दिवस आयोजित करने के लिए बधाई दी
इस अवसर पर झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री आनंद सेन, झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल तथा सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता श्रीमती सीमा समृद्धि कुशवाहा को विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया
श्री नाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने श्री नाथ विश्वविद्यालय के उत्थान मे झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन और उनके सदैव सहयोग के लिए आभार जताया
आज जमशेदपुर के श्री नाथ विश्वविद्यालय मे अंतराष्ट्रीय हिंदी महोत्सव मे झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल को सम्मानित करते श्री नाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, इस अवसर पर झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री आनन्द सेन और सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा भी उपस्थित है, न्यायमूर्ति श्री आनन्द सेन और अधिवक्ता श्रीमती सीमा समृद्धि कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आठवां श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आठवां श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल सम्मिलित हुए। इस सत्र के समन्वयक श्रीनाथ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सलाहकार कौशिक मिश्रा एवं जियाडा के उप निदेशक दिनेश रंजन थे।