जमशेदपुर -: एक तरफ लोग रामनवमी नवरात्र और रमजान की तैयारी में जुटे हैं, दूसरी तरफ जमशेदपुर जिला प्रशासन फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ने में जुटी है. रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर मानगो नगर निगम प्रशासन ने फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान करीब 150 दुकानों को निगम प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया. इधर निगम प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में फुटपाथी दुकानदारों ने भी मोर्चा खोलते हुए विरोध शुरू कर दिया.
दुकानदारों ने आबादी के अनुपात में उन्हें पुनर्वासित करने की मांग की है. फुटपाथी दुकानदारों ने नगर निगम नियमावली 2014 का हवाला देते हुए आबादी के अनुपात में फुटपाथी विक्रेताओं को जगह मुहैया कराने की मांग की है. सोमवार को फुटपाथी दुकानदारों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की. वैसे अचानक से बुलडोजर चलाए जाने को लेकर क्षेत्र में राजनीति भी तेज हो गई है.
बता दें कि यह क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा का इलाका पड़ता है. जहां से विधायक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता है. हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के भाई ने जिला प्रशासन की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया, मगर जिला प्रशासन ने उनकी एक न सुनी. वहीं भाजपा भी दुकानदारों के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि आगे दुकानदारों का क्या रुख होता है. बता दे कि उक्त मार्ग को लंबे समय से जिला प्रशासन खाली कराने में जुटी है.