अंतराष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस के उपलक्ष्य मे मानगो डिमना रोड के विस्थापित दुकानदारों ने इसे शोक दिवस के रूप मे मनाया, इस दौरान इन्होने पहले मौन धारण किया जिसके बाद इन्होने जिला प्रशाशन के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया.
मानगो फुथपाठ दुकानदार संघ के बैनर तले इन्होने प्रदर्शन किया, बता दें की डिमना रोड मे सैकड़ों की संख्या मे झोपड़ी नुमा दुकाने थी जिन्हे मानगो के सौन्दर्यकरण के नाम पर उजाड़ दिया गया, लेकिन सभी दुकानदारों को वापस दूसरे स्थान पर नहीं बसाया गया है, ऐसे मे इन दुकानदारों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है, इन फुथपाठ दुकानदारों ने आज विश्व पथ विक्रेता दिवस के मौके पर शोक दिवस मनाया,

इन्होने कहा की पथ विक्रेताओं के सम्मान हेतु अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस दिन को मनाया जाता है लेकिन अफ़सोस है की जमशेदपुर मे पथ विक्रेता दुकानदारों को उजाड़ दिया गया है, जबकि देश के क़ानून के मुताबिक पहले बसाने फिर उजाड़ने की नीति है, लेकिन यहाँ ऐसा नहीं किया गया गया.
