टाटा स्टील की ओर से आयोजित मेगा समर कैंप का शुक्रवार को रंगारंग समापन हुआ. बता दें कि इस समर कैंप में करीब 300 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान इंडोर- आउटडोर इवेंट्स के अलावे योगा एवं दैनिक व्यायाम के गुर सिखाए गए.
विदित हो कि इस मेगा समर कैंप का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने किया था. कोविड काल के बाद पहली बार आयोजित समर कैंप का बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया.
