मुंबई. प्रसिद्ध अभिनेता और टीवी होस्ट अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं. फिलहाल अन्नू कपूर मुंबई के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर अजय गर्ग का कहना है कि मिस्टर कपूर को चेस्ट प्रॉब्लम की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार्डियोलॉजी डॉक्टर सुशांत वट्टइ उनका इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है और उसमें सुधार आ रहा है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अन्नू कपूर के मैनेजर सचिन का कहना है कि अन्नू कपूर को चेस्ट कंजेशन होने की वजह से सीने में दर्द हो रहा था. यही वजह है कि उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है. उन्हें आज गुरूवार 26 जनवरी की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब अन्नू कपूर बातचीत कर रहे हैं और उन्होंने खाना भी खा लिया है.