लोकसभा चुनाव 2024: BJP ने जारी की कैंडिडेट्स की 12वीं लिस्ट, जानिए किसको मिला टिकट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कैंडिडेट्स की 12वीं लिस्ट जारी की है. जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से अभिजीत दास को टिकट दिया गया है, जो तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे. इस लिस्ट में बीजेपी ने सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं.
बीजेपी की 12वीं लिस्ट में यूपी के देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को मौका दिया गया है. वहीं, फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह को मैदान में उतारा गया है. महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से कैंडिडेट्स का चयन किया गया है. इस लिस्ट में पंजाब से 3 लोगों को मौका दिया गया है. बीजेपी ने इस बार देवरिया से सासंद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह शशांक मणि को टिकट मिला है.
बता दें, महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को चुनावी मैदान में उतारा गया है. उदयनराज छत्रपति शिवाजी महाराज की 13वीं पीढ़ी से संबंध रखते हैं और लंबे समय से राजनीति में हैं. वर्तमान में वह राज्यसभा सदस्य भी हैं. इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनिता सोमप्रकाश को होशियारपुर से टिकट दिया गया है.